点评:मैं, मेरा बड़ा भाई, भाभी और मेरे मम्मी, पापा अहमदाबाद से रेवाड़ी किसी रिश्तेदार की विवाह कार्यक्रम में आये हुए थे। अगले दिन सन्डे था। मैं गूगल पर रेवाड़ी में घूमने के लिए बढ़िया जगह खोज रहा था। खोज में एक नाम आयुष्य मंदीर का भी था। मुझे यह नाम पसन्द आया। मैंने यहाँ दिये गए नम्बर पर कॉल लगाया मुझे जानकारी मिली की प्रत्येक रविवार सुबह 7 बजे योग और यौगिक ष्टकर्म फ्री सिखाया जाता है। इस बार योग निद्रा का कार्यक्रम है। आप आकर लाभ ले सकते हैं। मैं फ्री योग निद्रा सुनकर बहुत खुश हुआ। मैंने अपने मम्मी पापा और भैया को बताया तो सब सुबह जाने के लिए खुश हो गए। हम सुबह 7 बजे पहुँच गए। हमने योग निद्रा का फ्री में आनंद लिया। क्या बताऊँ! बड़ा मजा आया भाई, यहाँ इतना लिख नहीं सकता। भाई जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है। भाई! वास्तव में ही रेवाड़ी में कोई घूमने आये तो आयुष्य मन्दिर जरूर आये और योग का लाभ ले। अपना सारा तनाव दूर करे।
翻译:我、我的哥哥、嫂子和我的父母从艾哈迈达巴德来到雷瓦里参加一个亲戚的婚礼。第二天是星期日。我正在谷歌上搜索雷瓦里的好去处。 Ayushya Mandir 也是搜索中的一个名字。译我喜欢这个名字。我拨打了这里提供的号码,得知每周日早上 7 点免费教授瑜伽和瑜伽 Shaktkarma。这次有一个瑜伽休息术的节目。您可以前来受益。我很高兴听到免费瑜伽休息术。当我告诉妈妈、爸爸和兄弟时,每个人都很高兴早上就去。我们早上7点到达。我们免费享受瑜伽休息术。我该怎么说呢!兄弟真是太有趣了,我不能在这里写太多了。兄弟,你越夸越少。兄弟事实上,如果有人来Rewari参观,他一定应该来Ayushya Mandir并享受瑜伽的好处。释放你所有的压力。