सिर्फ VIP वालो के लिए या फिर Paid दर्शन वालो को ही दर्शन कराया जायेगा अब ये सब ब्यस्था गरीब लोगो के लिए नहीं है,
Shree Mahakaleshwar Temple的点评
点评:जय महाकाल
मैं बिगत कुछ बर्षो से अकेले और family के साथ महाकाल दर्शन के लिए लगातार जाता रहा हूँ पहले तो सब कुछ अच्छा था आपको गर्भ गृह तक जाने का मौका मिलता था साथ ही सामने के दोनों हाल में घंटो तक बैठने का मौका भी मिलता था भगवान महाकाल माफ़ करे लेकिन इधर कुछ समय से ये देखा जा रहा है की हाल पूरी तरह से खाली होने के बाद भी आप को वहाँ जाने तक नहीं दिया जायेगा घंटो तक और कई किलोमीटर चलने के बाद अगर आप चूक गए तो दर्शन भी नहीं कर पाएंगे क्यों की आपको वहाँ की local security आगे धकेल देगी local security आपके साथ ऐसा ब्यवहार करेगी जैसे की आप कोई चोर उच्चके हो, आपके द्वारा ले कर गया हुआ फूल और प्रसाद भगवान् तक नहीं पहुचेगा क्यों की आपका फूल और प्रसाद वही बाहर ही नीचे गिरा दिया जायेगा और हां वहाँ के पुजारी द्वारा आपके पैसे का पूरा महत्व दिया जायेगा वो सीधा उनके जेब में जायेगा. अगर आप मंदिर के प्रांगन में भी खड़े है तो भी आप को मंदिर से बाहर निकाल दिया जायेगा वहाँ की local security आप को भगाती रहेगी कुल मिलाकर सिर्फ VIP वालो के लिए या फिर Paid दर्शन वालो को ही दर्शन कराया जायेगा अब ये सब ब्यस्था गरीब लोगो के लिए नहीं है,
जय महाकाल
翻译:玛哈卡尔圣光
过去几年,我经常独自一人或与家人一起前往玛哈卡尔朝圣。以前一切都很好。你以前有机会进入至圣所,还可以在前面的两个大厅里坐上几个小时。愿玛哈卡尔大神宽恕你,但一段时间以来,即使大厅完全空了,你也不被允许进入那里。如果你走了几个小时、几公里的路程错过了,你就无法参加朝圣,因为当地的保安会把你推到前面。保安会把你当小偷一样对待。你带走的鲜花和供品无法到达主的手中,因为你的鲜花和供品会被扔到外面,是的,那里的神父会把你的钱按原价算,直接进他的口袋。即使你站在寺庙里,也会被赶出寺庙,保安会一直把你赶走。总体而言,只有贵宾或付费信徒才允许参加达显。现在,所有这些安排都不适合穷人。
Jai Mahakal