点评:#बाबा बासुकीनाथ मंदिर, जिला दुमका झारखंड।
कहते हैं बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की यात्रा जब तक पूरी नहीं मानी जाती जब तक आप बाबा बासुकीनाथ की यात्रा नहीं कर लेते ।यह मंदिर बैद्यनाथ से कोई 50 किलोमीटर दूर है. इस मंदिर की संरचना बाबा बैद्यनाथ से मिलती-जुलती है। बाबा का शिवलिंग तथा माता पार्वती का मंदिर यहां स्थापित है दोनों मंदिर एक ही परिसर में है ।यहां भी बाबा का रुद्राभिषेक होता है ,माता पार्वती श्रृंगार सिंदूर से होता है। यह मंदिर दुमका जिले में है। यहां के लिए बस सेवा टैक्सी , टेंपो सर्विस , बाबा बैद्यनाथ से चलते रहते हैं ।श्रावण मास में यहां पर भी कावड़ से गंगाजल लाकर अभिषेक किया जाता है।
यहां हमें पंडित दिलीप बाबा मिले जिनका मोबाइल नंबर 960855352 है उन्होंने हमें बाबा के दर्शन माता का सिंगार एवं आरती करवाई आप अगर जाएं तो उनसे सेवाएं ले सकते हैं। वे वही मंदिर परिसर में मिल जाते हैं।
翻译:#Baba Basukinath 寺,Dumka Jharkhand 区。
据说,只有参观了Baba Basukinath,才算是完成了前往Baba Baidyanath Jyotirling的旅程,这座寺庙距离拜迪亚纳特约50公里。这座寺庙的结构与巴巴拜迪亚纳特寺庙的结构相似。巴巴的Shivalinga和玛塔帕尔瓦蒂的寺庙都建在这里。两座寺庙都在同一处建筑内。巴巴的鲁德拉比舍克也在这里完成,玛塔帕尔瓦蒂的化妆是用朱红色完成的。这座寺庙位于杜姆卡区。巴士服务、出租车、Tempo 服务继续从 Baba Baidyanath 出发。在 Shravan 月,Abhishek 是通过从 Kavad 带来恒河水来完成的。
在这里我们找到了Pandit Dilip Baba,他的手机号码是960855352。他给了我们Baba的darshan,并搞定了Mata Sangar和Aarti。如果你去了,你可以接受他的服务。它们是在同一座寺庙内发现的。